आखिर क्यों बाइडन के इस कमांडर कुत्ते को कहा जाता है खूंखार, व्हाइट हाउस से किया गया बेदखल

आखिर क्यों बाइडन के इस कमांडर कुत्ते को कहा जाता है खूंखार, व्हाइट हाउस से किया गया बेदखल

Joe Biden dog Commander leaves White House: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खूंखार कमांडर कुत्ते को व्हाइट हाउस से बाहर कर दिया गया है. इसने 11 लोगों को अपना शिकार बनाया है. बीते महीने ही इसने वहां के एक सीक्रेट सर्विस एजेंट को अपना निशाना बनाया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का खूंखार कमांडर कुत्ता व्हाइट हाउस से बाहर कर दिया गया है. कुत्ते ने अब तक 11 लोगों को काटा है, जिसे देखते हुए इसे बाहर निकालने का निर्णय लिया गया है.

कमांडर डॉग द्वारा बार-बार काटे जाने की घटनाओं ने व्हाइट हाउस के सदस्यों में डर पैदा कर दिया था. इसने बीते महीने ही वहां के एक सर्विस एजेंट को अपना निशाना बनाया था.

कमांडर डॉग राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड को भी काट चुका है. पिछले साल अक्टूबर में फर्स्ट लेडी जिल बाइडन से हाथ से पट्टा छुड़ा कर कमांडर ने एक सुरक्षा गार्ड को काट लिया था.

कुत्ता वर्तमान में कहां रह रहा है यह अब तक नहीं पता चला है. बता दें कि साल 2021 में जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ‘कमांडर’ को एक बच्चे के रूप में व्हाइट हाउस लाया गया था. वह परिवार के दो जर्मन शेफर्ड में सबसे छोटा है.

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन-पियरे ने जुलाई में इतनी घटनाओं को देखते हुए इसे तनावपूर्ण बताया था. बाइडन का दूसरा कुत्ता ‘मेजर’ भी काटने की कई घटनाओं में शामिल है.

Leave a Reply

Required fields are marked *